गिरिजा व कैप्टेन वेंकी

हम विनोद की लेखन शैली से प्रभावित हैं और इनकी प्रतिभा की सराहना करते हैं। इनकी लिखी हर कविता एक अनोखा अनुभव है और हम बड़ी आसानी से इसे अपनी भावनाओं से जोड़ सकते हैं। बचपन से बड़े होने तक की सुखद यादें और एक जहाजी के अनुभवों को वापस लाने के लिए विनोद का ख़ास धन्यवाद। अपनी आसान शैली, सटीक और प्रासंगिक रचनाओं से हमें मंत्रमुग्ध रखिये। इसी कामना के साथ आने वाले कविता संग्रह के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

Leave a Reply