शिवकुमार व अर्चना राय

विनोद जी के लिखे शब्द दिल को छू जाते हैं। अब आलम ये है कि हर वीकेंड इनकी कविता की बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। इनकी सुन्दर लेखनी में माँ सरस्वती का आशीर्वाद झलकता है। विनोद, यूँ ही लिखते रहे और हम दोनों के जनपद भदोही का नाम रोशन करते रहें।

Leave a Reply