अब तक की वीकेंड वाली चिट्ठियों को पढ़ने और अपना समझने के लिए, आपका आभार। आप पढ़ते होंगे, इस उम्मीद में हर हफ्ते पोस्टकार्ड प्रेषित करता रहा हूँ।
इस हफ्ते की वीकेंड वाली चिट्ठी , मेरी ताज़ा तरीन वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसका लिंक कमेंट बॉक्स में ।
अपनी वेबसाइट आपके हवाले करता हूँ, जहाँ आप मेरी किताबों, कविताओं , चिट्ठियों, चर्चाओं और कार्यक्रमों से रूबरू होते रहेंगे।
मेरी लेखकीय यात्रा के सहयात्री , तहे दिल से शुक्रिया।
विनोद

