विनोद के कविता संग्रह “वीकेंड वाली कविता” और “जहाज़ी” ने अद्वितीय रूप से भूमि से जुड़े, सादगी भरे और सुसंगत लेखन शैली के माध्यम से हम लोगों को यहाँ सिंगापुर में रहते हुए भी भारत से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनकी रचनाएँ एक “समय-यंत्र” जैसे हमें हमारे पुराने दिनों में ले जाती हैं, और पुराने दिनों की भावनाओं की याद दिला, चेहरे पर अनायास एक मुस्कान ले आती है। आने वाली कविता संग्रह के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और हम पढ़ने के लिए उत्सुक हैं।
शौनक और पूर्णिमा राय
- Post author:Prince Singh
- Post published:June 28, 2025
- Post category:Pathak Samiksha
- Post comments:0 Comments