डियर X,
सिंगापुर में मेरी एक प्रिय जगह है — मरीना बैराज। यहाँ बैठे हुए एक तरफ़ समंदर के वीराने में गुज़रा वक़्त दिखाई देता है और दूसरी तरफ़ सिंगापुर के विकास की चकाचौंध। और बीच में, इस हरी घास की चटाई पर किसी शांत कोने में बैठा, मैं। कुछ पेड़ हैं, समंदर का ठहरा हुआ पानी है और हवा में हल्की नमी — तो मन स्मृतियों की डोर थामे अपने-आप पीछे की ओर भागता है। इस आधुनिक शहर की सजी-संवरी प्रकृति के बीच भी, बचपन की कच्ची मिट्टी, गाँव के आँगन में बिखरी धूल और खेतों की सरसराती बालियाँ याद आ जाती हैं। मैं आँखें मूँदकर सोचता हूँ कि मैं कब ज़्यादा खुश था? मन से मिला जवाब, चेहरे पर विस्मय भरी मुस्कान छोड़ जाता है।

