About the Book

चेतना से उपजे,

विचारों के मेले,

कभी-कदा पूछते हैं,

पाकर अकेले।

कौन हूँ मैं?

किस हेतु जीवन मेरा?

चाकू बनी काटने को,

कलम बनी लिखने को,

फिर धरती पर आने का,

क्या है प्रयोजन मेरा?

किसी को शक्ति चाहिए,

किसी को शांति,

किसी को आलस प्रिय है,

Buy From Amazon

Interested in books in Singapore, Should just message Name & Address on this number