जितनी सुंदर है इनकी भाषा शैली ,
उतनी ही मधुर है इनकी आवाज़,
अल्प शब्दों में यह व्यक्त करते हैं ,
अपने भावों को पुष्ट करने का आग़ाज़,
परंतु शब्द इनके उतर जाते हैं,
आपके हृदय में बिना किसी आवाज़।
इनकी कविताएँ हर किसी के दबे स्वर को बड़े अपनेपन से पिरोती हैं। इनकी कविताएँ पढ़ते हुए एक अनोखा सूकूँ मिलता है, जिसे शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल होगा। अगले काव्य संकलन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ ।